देश भक्त देश को जोड़ने का काम करता है परन्तु कुछ कट्टर नेता और संगठन माहौल खराब करने का प्रयन्त कर रहे है। उन्होने सरकार से मांग किया कि ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही की जाय। प्रदेश उपाध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा कि सरकारों के निरंन्तर लापरवाही के कारण गोमती का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। वह तीन तरह से प्रदूषित है । चीनी मिल, शराब कारखाने के कचरा तथा शहरों के नालों की गन्दगी से प्रदूषण बढ़ा है। यदि सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में विकराल समस्या पैदा होगी। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हस्सान अहमद ने कहा कि गोमती को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प कौसिल ने लिया है। सरकार ध्यान नहीं देती तो अभी सांकेतिक धरने के बाद चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जायेगा। इस अवसर पर यूथब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तदा हुसैन, जावे सिद्दीकी, अािरफ खान, इमरान बंटी, कमालुद्दीन, अफरोज, फारूक, रेयाज, सोहराब, अब्दुल वहीद, लाल मोहम्मद, जुल्फेकार, मसूद आदि मौजूद रहे।
गोमती प्रदूषण मुक्त होना जरूरी-ओलमा कौसिल
देश भक्त देश को जोड़ने का काम करता है परन्तु कुछ कट्टर नेता और संगठन माहौल खराब करने का प्रयन्त कर रहे है। उन्होने सरकार से मांग किया कि ऐसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही की जाय। प्रदेश उपाध्यक्ष अंसार अहमद ने कहा कि सरकारों के निरंन्तर लापरवाही के कारण गोमती का प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है। वह तीन तरह से प्रदूषित है । चीनी मिल, शराब कारखाने के कचरा तथा शहरों के नालों की गन्दगी से प्रदूषण बढ़ा है। यदि सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में विकराल समस्या पैदा होगी। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हस्सान अहमद ने कहा कि गोमती को प्रदूषण मुक्त करने का संकल्प कौसिल ने लिया है। सरकार ध्यान नहीं देती तो अभी सांकेतिक धरने के बाद चरणबद्ध आन्दोलन चलाया जायेगा। इस अवसर पर यूथब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तदा हुसैन, जावे सिद्दीकी, अािरफ खान, इमरान बंटी, कमालुद्दीन, अफरोज, फारूक, रेयाज, सोहराब, अब्दुल वहीद, लाल मोहम्मद, जुल्फेकार, मसूद आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम