साइकल यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करते श्रवण जायसवाल। |
समाजवादी
पार्टी के युवा नेता एवं पूर्व प्रदेश महासचिव यूथ ब्रिगेड श्रवण जायसवाल
ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री प्रदेश के जनसामान्य के बारे
में भली—भांति जानते, पहचानते हैं। वे सबकी सुधि ले रहे हैं। चाहे वह
किसान, मजदूर, व्यापारी हो अथवा दलित, पिछड़े वर्ग के लोग हों। जब भी
समाजवादी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में सत्तासीन होती है तो उत्तर
प्रदेश के लोगों को राहत देने का काम करती है। चाहे वह व्यापारी हो अथवा
किसान, सभी के हित में काम करती है। वह समाजवादी सरकार पहुंची जनता के
द्वार के तहत जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में
मुंगराबादशाहपुर विधानसभा के सतहरिया डाकबंगले से निकाली गयी साइकिल यात्रा
को हरी झंडी दिखाने के बाद उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने
कहा कि आज तक उत्तर प्रदेश में जितने भी विकास कार्य हुए हैं। चाहे मेडिकल
कालेज की स्थापना हो अथवा पुलों का निर्माण, चौथरफा सुसज्जित सड़कें,
चौतरफा विकास समाजवादी पार्टी के ही शासन में होता है। साइकिल यात्रा में
सैकड़ों यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश सरकार
द्वारा किये गये जनकल्याणकारी कार्यों के गगनभेदी नारे लगा रहे थे और
उपलब्धियों की पर्ची बांट रहे थे। कार्यकर्ता पूरे जोशे खरोश में साइकिल
यात्रा के माध्यम से तमाम गली मोहल्लों जैसे कि सतहरिया, सुजानगंज रोड, नई
बाजार, मुंगराबादशाहपुर मार्केट होते हुए जंघई रोड सहित दर्जनों गांवों का
भ्रमण किया। जिलाध्यक्ष निजामुद्दीन अंसारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की
मौजूदा सरकार ने जनकल्याण के लिए तमाम एेसी योजनाएं लायी है जिससे
जनसामान्य का भला हो रहा है। जैसे कि विधवा महिलाआें के लिए पूरे प्रदेश
में मुफ्त यात्रा, मजदूरों के लिए साइकिल वितरण योजना, कौशल विकास योजना के
तहत हर वर्ग के नौजवानों को रोजगार व मुफ्त सिंचाई जैसी तमाम योजनाएं हैं।
उसी कड़ी में समाजवादी पार्टी द्वारा 2१२ के चुनाव में जो घोषणा—पत्र में
वादे किये गये थे उसको 9 प्रतिषत पूरा करने का कार्य
किया है। विधानसभा अध्यक्ष मुंगराबादशाहपुर अवधेश पटेल व महासचिव अनिल
यादव ने संयुक्त रूप से साइकिल यात्रा में शामिल कार्यकर्ताआें का धन्यवाद
ज्ञापित किया। इस मौके पर रामलाल पाल, रामबली यादव, तहसीमुल हक बन्ने, रतन
यादव, पंचम पटेल, सूरज यादव, षिव कुमार यादव, तनवीर, शमषाद आलम, राजेन्द्र
यादव, नागेन्द्र यादव, राजमूरत प्रधान, राजमूरत सरोज, परवेज आलम, अरूण
तिवारी, रामअवध सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संचालन कृष्ण कुमार
यादव ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम