तेरह साल बाद बहुचर्चित हिट एंड रन केस में मुंबई सेशन कोर्ट ने सलमान को दोषी करार दे दिया है |जज ने कहा, 'यह साफ है और साबित होता है कि घटना की रात आप ही गाड़ी चला रहे थे और आपने शराब पी रखी थी |
जब जज ने सलमान से कहा कि क्या आप जानते हैं आपको १० साल की कैद हो सकती है तो वो तो चूप रहे लेकिन उनके वकील ने कहा कि हम पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए तैयार है | इस फैसले से सलमान खान के परिवार वालो पे बहुत गहरा असर हुआ | फैसला आने के ठीक बाद सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता कोर्टरूम में ही रोने लगीं. साहेल खान भी कोर्ट में भावुक हो गये |
आखिर कोर्ट ने फैसला सुना दिया है. हिट एंड रन केस में मुंबई सेशन कोर्ट ने बुधवार को सलमान खान को सभी आरोपों का दोषी माना है और पांच साल कैद की सजा सुनाई |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम