शिराज ऐ हिन्द की सरजमीं के दो प्रतिभावान शिक्षकों ने जिले का नाम दुनियां में रौशन कर दिया है। इन अध्यापकों को आज शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति का पुरस्कार दिया गया। जौनपुर का हर व्यक्ति इन दोनों टीचरों पर नाज कर रहा है।
जौनपुर जिले के सिकरारा विकास खण्ड के ताहिरपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक लल्लन उपाध्याय और जलालपुर थाना विकास खण्ड के रामपुर सेवरी के विद्यालय के मो0 असलम के पठन पाठन और सामाजिक क्षेत्र में अच्छे कार्य करने के कारण दोनो शिक्षको को आज दिल्ली में राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। उसके बाद इन शिक्षको को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मानव संसाधन मंत्री स्मृति इरानी ने बधाई देते हुए आगे भी इसी तरह भविष्य में कार्य करने का सलाह दिया । इन दोनों के सम्मानित होने से पूरा जनपद गदगद है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम