जेसीआई जौनपुर के नदी बचाओ-जीवन बचाओ’ नारे के अन्तर्गत गोमती नदी में गूलर घाट से विसर्जन घाट के मध्य नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्देश्य उद्देश्य नगर की जीवनरेखा गोमती नदी को स्वच्छ व निर्मल करना रहा। कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी शशांक सिंह ने कहा कि नगर की जीवनदायिनी नदी गोमती की पर्यावरण प्रदूषण के कारण स्थिति दयनीय होती जा रही है। मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट वीके गुप्ता ने कहा कि नदियों का जल हमें स्वच्छ करके उपयोग हेतु मिलता है, इसलिये नदी की स्वच्छता एवं नदियों में निरन्तर बहाव के लिये प्रयास करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि संजय शुक्ला अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने कहा जेसीआई का यह प्रयास सराहनीय है। नौका दौड़ में पप्पू निषाद प्रथम, बाबूराम निषाद द्वितीय व धर्मेन्द्र निषाद तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान दी गयी। साथ ही अन्य प्रतियोगियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल में रवि श्रीवास्तव, निखिलेश सिंह, राकेश श्रीवास्तव, विजय सिंह बागी व मोहम्मद मुस्तफा रहे।
नदी बचाओ-जीवन बचाओ|
जेसीआई जौनपुर के नदी बचाओ-जीवन बचाओ’ नारे के अन्तर्गत गोमती नदी में गूलर घाट से विसर्जन घाट के मध्य नौका दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका उद्देश्य उद्देश्य नगर की जीवनरेखा गोमती नदी को स्वच्छ व निर्मल करना रहा। कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी शशांक सिंह ने कहा कि नगर की जीवनदायिनी नदी गोमती की पर्यावरण प्रदूषण के कारण स्थिति दयनीय होती जा रही है। मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट वीके गुप्ता ने कहा कि नदियों का जल हमें स्वच्छ करके उपयोग हेतु मिलता है, इसलिये नदी की स्वच्छता एवं नदियों में निरन्तर बहाव के लिये प्रयास करना चाहिये। विशिष्ट अतिथि संजय शुक्ला अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ने कहा जेसीआई का यह प्रयास सराहनीय है। नौका दौड़ में पप्पू निषाद प्रथम, बाबूराम निषाद द्वितीय व धर्मेन्द्र निषाद तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें नगद पुरस्कार व ट्राफी प्रदान दी गयी। साथ ही अन्य प्रतियोगियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। निर्णायक मण्डल में रवि श्रीवास्तव, निखिलेश सिंह, राकेश श्रीवास्तव, विजय सिंह बागी व मोहम्मद मुस्तफा रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम