नए साल का जश्न मानाने अपने गृह जनपद जौनपुर पहुचे भोजपुरी फ़िल्म स्टार रवि किशन जी और मीडिया में खबरें हमेशा की तरह आनी शुरू हो गयीं | मीडिया का साथ पाने के बाद रवि किशन जी ने पत्रकारो से वार्ता करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में वो भी जौनपुर से चुनाव लड़ने का काम करेंगे। ऐसा लगता है अब उनका विचार मीडिया के बाद जनता का साथ पाने का है वो फिर चाहे कांग्रेस से हो या किसी और पार्टी से |
यह तो समय बताएगा की उनका भोजपुरी का जादू जनता पे कितना चलता है लेकिन हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम