भागवत कथा के पांचवें दिन महाराष्ट्र से आए स्वामी आत्म प्रकाश ने कहा कि माता-पिता को दुख पहुंचाना सबसे बड़ा पाप है। माता-पिता को दुख पहुंचाने वाला कभी की सुखी नहीं रह सकता है। उसे संसार में कभी खुशी हासिल नहीं हो पाती। वह कामयाब भी नहीं हो सकेगा। वहीं ईश्वर भी उससे दूर हो जाएगा। ऐसे व्यक्ति को कभी भी ईश्वर की प्राप्ति नहीं हो सकती है। उन्होंने कहा कि संसार को सभी व्यक्तियों को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि वह अपने माता-पिता को हर कीमत पर खुश रखें, वरना सुख प्राप्त नहीं हो सकता है।
जौनपुर नगर के टीडीपीजी कालेज के व्यायामशाला के मैदान में बुधवार को विकलांगो का भारी हुजूम उमड़ पड़ा था। मौका था बीएसपी के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की माँ लालती सिंह की 11 पुण्य तिथि के मौके पर जनपद स्तरीय विकलांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का ।जौनपुर के सांसद धनंजय सिंह ने अपनी माँ की पुण्य तिथि के मौके पर अपने करीबियों के माध्यम से 1200 विकलांगो को ट्राई साईकिल व्हील चेयर समेत कई उपकरण वितरित कराकर जहां अपनी माँ को श्रद्धांजलि देने का काम किया वही लोगो में यह सन्देश दिया कि मै ही जनता का सच्चा सेवक हूँ।
जौनपुर नगर के टीडीपीजी कालेज के व्यायामशाला के मैदान में बुधवार को विकलांगो का भारी हुजूम उमड़ पड़ा था। मौका था बीएसपी के बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की माँ लालती सिंह की 11 पुण्य तिथि के मौके पर जनपद स्तरीय विकलांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का ।जौनपुर के सांसद धनंजय सिंह ने अपनी माँ की पुण्य तिथि के मौके पर अपने करीबियों के माध्यम से 1200 विकलांगो को ट्राई साईकिल व्हील चेयर समेत कई उपकरण वितरित कराकर जहां अपनी माँ को श्रद्धांजलि देने का काम किया वही लोगो में यह सन्देश दिया कि मै ही जनता का सच्चा सेवक हूँ।
कजगांव पड़ाव पर लगाया गया ‘मोदी टी स्टाल’ |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम