जौनपुर : नए साल 2014 के स्वागत में बुधवार को दिनभर लोगों ने मौजमस्ती
की। सुबह से लेकर शाम तक पार्टियों का दौर चलता रहा। बच्चों, युवाओं की भीड़
पिकनिक स्पॉट व होटलों में दिखाई दी। वही दिनभर लोग एक-दूसरे से मिलकर
नववर्ष का शुभकामना संदेश देते रहे।
मंगलवार की रात 12 बजते ही लोगों के मोबाइल फोन की घंटिया घनघनानी शुरू हो गई। किसी ने फोन करके तो किसी ने मैसेज भेजकर शुभकामना संदेश दिया। युवाओं ने रात में घरों व होटलों में पार्टी का आयोजन कर रखा था।
मंगलवार की रात 12 बजते ही लोगों के मोबाइल फोन की घंटिया घनघनानी शुरू हो गई। किसी ने फोन करके तो किसी ने मैसेज भेजकर शुभकामना संदेश दिया। युवाओं ने रात में घरों व होटलों में पार्टी का आयोजन कर रखा था।
नये शाल के जश्न मनाने के चक्कर युवाओ ने जमकर जौनपुर की ऐतिहासिक किले को छति पहुंचायी। उधर पुरातत्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मूक दर्शक ही बने रहे। जब युवाओ के उत्पात करने के मामले पर अधिकारियो से बात किया गया तो वे सुरक्षा कर्मियो के कमी का रोना रोया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम