जौनपुर : जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 31 लाख 87 हजार पहुंच गई है। मतदाता सूची में करीब दो लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं। ऐसे में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह बढ़े मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 जनवरी तक कर दिया जाएगा। निवार्चन आयोग की तरफ से शत-प्रतिशत मतदाता बनाने की कवायद चल रही है। जनपद की आबादी करीब 45 लाख है जिसमें 17 लाख 34 हजार 157 पुरुष, 14 लाख छह हजार 381 महिला व 95 अन्य मतदाता है। बोगस मतदाताओं की जांच की गई तो सभी नौ विधानसभाओं में एक लाख 86 हजार 955 नाम काटे गए हैं। जिनका एक की जगह दो जगहों पर नाम था।
18 व 19 वर्ष के 54 हजार 590 मतदाता जौनपुर : जनपद में 18 व 19 वर्ष के कुल 54 हजार 590 मतदाता है। जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में युवाओं का दिल जीतने वाले उम्मीदवारों की नैय्या आसानी से पार हो सकती है जिसमें पुरुषों की 35 हजार 740 व महिलाओं की संख्या 18 हजार 846 है। जिसमें सबसे अधिक केराकत विधानसभा में सात हजार 65 फिर मुंगराबादशाहपुर में छह हजार 680 मतदाता है। इस आयुवर्ग के सबसे कम मतदाता मल्हनी विधानसभा में पांच हजार 14 है।
एक नजर में -31 लाख 87 हजार 333 कुल मतदाता
जोड़े गए एक लाख 99 हजार 583 -
कटे मतदाताओं की संख्या एक लाख 86 हजार 955 -18 से 19 वर्ष के 54 हजार 590 मतदाता
सभी तहसीलों को भेजी जा रही सूची : प्रभारी निर्वाचन अधिकारी इस बाबत प्रभारी निर्वाचन अधिकारी ऋतु सुहास ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 31 जनवरी तक तैयार कर ली जाएगी। सभी तहसीलों को मतदाता सूची व पहचान पत्र भेजे जा रहे है। जहां से बूथों पर भेजे जा रहे है।
news and photo sabhaar Rajesh srivastava
एक नजर में -31 लाख 87 हजार 333 कुल मतदाता
जोड़े गए एक लाख 99 हजार 583 -
कटे मतदाताओं की संख्या एक लाख 86 हजार 955 -18 से 19 वर्ष के 54 हजार 590 मतदाता
सभी तहसीलों को भेजी जा रही सूची : प्रभारी निर्वाचन अधिकारी इस बाबत प्रभारी निर्वाचन अधिकारी ऋतु सुहास ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 31 जनवरी तक तैयार कर ली जाएगी। सभी तहसीलों को मतदाता सूची व पहचान पत्र भेजे जा रहे है। जहां से बूथों पर भेजे जा रहे है।
news and photo sabhaar Rajesh srivastava
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम