आज कल पूरा उत्तेर प्रदेश शीत लहरी की चपेट में हैं सूरज बदल और बारिश के बीच लुकाछिपी का खेल ज़ारी है | ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों में ढके ही बहार निकल रहे हैं और जगा जगह अलाव जलाये खुद को सर्दी से बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं | ऐसी ठिठुरन भरी सर्द रातों में भी गरीब फुटपाथ पर सोने को मजबूर आप को कई जगह दिखा जायेंगे और गाँव इत्यादि में तो ऐसी सर्दी में म्रत्यु तक की खबरें आ रही हैं | यह और बात है कि जिनके पास सुविधाएं हैं ,बड़े घर, हीटर, गर्म सूट के साथ सर्दी का मज़ा ले रहे हैं और इस बात पे ताज्जुब जाता रहे हैं की क्या कोई सर्दी से भी मर सकता है ?
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कक्षा एक से इण्टर तक के सभी कालेजों को 11 जनवरी 2014 तक बन्द करने का आदेश दिया है। साथ ही शीतलहरी को देखते हुए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी इण्टर कालेज एवं सभी कोचिंग संस्थान को भी पूर्णतया बन्द करने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि आदेश का पालन न करने वाले विद्यालयों एवं कोचिंग संचालकों के विरूद्ध संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम