जौनपुर से प्रतापगढ़ और रायबरेली के लिए एक्सप्रेस गाड़ी एक जुलाई से रेल विभाग शुरू करने जा रहा है.
विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह एक्सप्रेस गाड़ी रायबरेली से प्रात: 6 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। इसके बाद प्रतापगढ़, मुंगराबादशाहपुर, जंघई, मड़ियाहूं होते हुए दोपहर 12 बजे जंक्शन (भण्डारी) स्टेशन पर पहुंचेगी। फिर यहां से सायं चार बजे वापस रायबरेली के लिए प्रस्थान करेगी। जौनपुर से रायबरेली जाने वाली ट्रेन का नम्बर 14201 और रायबरेली से जौनपुर आने वाली ट्रेन का नम्बर 14202 होगा।
विदित हो कि अभी तक रायबरेली तथा प्रतापगढ़ जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। प्रतापगढ़ के लिए तो एकाध रोडवेज की बस देर-सबेर मिल जाती थी लेकिन रायबरेली के लिए कोई सेवा नहीं थी। लोग इलाहाबाद जाकर ही वहां के लिए साधन पाते थे।
पहले यह ट्रेन एक अप्रेल से चलने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से नहीं चल सकी.
विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह एक्सप्रेस गाड़ी रायबरेली से प्रात: 6 बजकर 40 मिनट पर चलेगी। इसके बाद प्रतापगढ़, मुंगराबादशाहपुर, जंघई, मड़ियाहूं होते हुए दोपहर 12 बजे जंक्शन (भण्डारी) स्टेशन पर पहुंचेगी। फिर यहां से सायं चार बजे वापस रायबरेली के लिए प्रस्थान करेगी। जौनपुर से रायबरेली जाने वाली ट्रेन का नम्बर 14201 और रायबरेली से जौनपुर आने वाली ट्रेन का नम्बर 14202 होगा।
विदित हो कि अभी तक रायबरेली तथा प्रतापगढ़ जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं थी। प्रतापगढ़ के लिए तो एकाध रोडवेज की बस देर-सबेर मिल जाती थी लेकिन रायबरेली के लिए कोई सेवा नहीं थी। लोग इलाहाबाद जाकर ही वहां के लिए साधन पाते थे।
पहले यह ट्रेन एक अप्रेल से चलने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से नहीं चल सकी.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम