जौनपुर के सीबीएसई द्वारा संचालित हाईर्स्कूल की बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने बेहतर अंक हासिल किए। ५० से अधिक अलग अलग विद्यालय के छात्रों ने इस वर्ष ए वन गे्रड हासिल किया.
डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी के पान दरीबा निवासी छात्र यासिर जाफर ने वर्ष ए वन गे्रड हासिल किया और अपने जौनपुर का नाम रोशन किया.
उनके माता पिता श्री जाफर मोहम्मद जैदी से बात करने पे उन्होंने बताया कि यासीर जाफर शुरू से ही पढने मैं आगे रहा है. वो अब यासिर को आगे सी ए या एम् बी ए करवाना चाहते हैं.
जौनपुर वो इलाका है जहाँ दिन मैं १४ घंटे बिजली नहीं रहती. बच्चे अपने पढने का समय तक बाँध नहीं सकते. जब बिजली आये तभी उनको पढना होता है. ऐसे मैं जौनपुर के छात्रों का ए वन गे्रड लाना काबिल ए तारीफ है.
नोट: यदि आप का बच्चा भी पढाई के छेत्र मैं तरक्की कर रहा है तो हमसे संपर्क करें. उसके बारे मैं भी लिखा जाएगा.
डा. रिजवी लर्नर्स एकेडमी के पान दरीबा निवासी छात्र यासिर जाफर ने वर्ष ए वन गे्रड हासिल किया और अपने जौनपुर का नाम रोशन किया.
उनके माता पिता श्री जाफर मोहम्मद जैदी से बात करने पे उन्होंने बताया कि यासीर जाफर शुरू से ही पढने मैं आगे रहा है. वो अब यासिर को आगे सी ए या एम् बी ए करवाना चाहते हैं.
जौनपुर वो इलाका है जहाँ दिन मैं १४ घंटे बिजली नहीं रहती. बच्चे अपने पढने का समय तक बाँध नहीं सकते. जब बिजली आये तभी उनको पढना होता है. ऐसे मैं जौनपुर के छात्रों का ए वन गे्रड लाना काबिल ए तारीफ है.
नोट: यदि आप का बच्चा भी पढाई के छेत्र मैं तरक्की कर रहा है तो हमसे संपर्क करें. उसके बारे मैं भी लिखा जाएगा.
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम