अवध के नवाबों के शाही निशान मछली की कहानी |
अवध के नवाबों के बनवायी इमारतों की सबसे बड़ी पहचान हुआ करती है दो मछलियों का जोड़ा जो आपको हर ईमारत पे मिल जायगा लेकिन यह यूँही सुंदरता के लिए नहीं बनवाया गया बल्कि इसके पीछे एक कहानी छुपी हुयी है | कहा जाता है की सआदत खान बुरहानुल मुल्क जैसे ही अवध के सूबेदार बनाय गए वे दिल्ली से फैज़ाबाद की तरफ चले और रास्ते में फर्रुखाबाद में रुके और जब वहाँ से नील तो गंगा नदी का इस्तेमाल किया जबकि उस वक़्त गंगा नदी में बढ़ आयी हुयी थी एयर जैसे ही उनकी नाव गंगा नदी के बीच पहुंची एक मछली उछल के उनकी नाव में आ गिरी | उसको अच्छा शगुन मान के नवाब सआदत खान ने उस मछली के कंकाल को अपने खज़ाने में रखा और अपनी सभी इमारतों पे मछली बनाने का आदेश दिया | इस प्रकार यह मछलियों का जोड़ा नवाबों के लिए शुभ माना गया और वैभव का प्रतीक बन गया |
लेखक एस एम् मासूम
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम