नवाब शुजाउद्दौला की पत्नी बहु बेगम जिनका नाम उम्मातुज ज़हरा था का जन्म ईरान में ३१ जुलाई १७३१ ई को हुआ था | इनके पिता नवाब मुहमद इश्क़ मुग़ल दरबार में दरबारी थे | १७४५ में बहु बेगम का विवाह नवाब शुजाउद्दौला से मुग़ल बादशाह मुहम्मद शाह के कहने पे बड़ी धूम धाम से लाल क़िले से हुआ | वे फैज़ाबाद बहु बांके आयी इस ;लिए तभी से उनको बहुत बेगम कहा जाने लगा | इतिहासकार लिखते हैं की बहु बेगम के विवाह पे आज से २७१ साल पहले ४६ हज़ार रूपए खर्च हुए थे | १७७५ मे मात्रा ४५ वर्ष की आयु में नवाब शुजाउद्दौला की मृत्यु हो गयी लेकिन मरने से पहले वो अपनी सारी जायदाद बहु बेगम के नाम कर गया | नवाब शुजाउद्दौला की मृत्यु के बाद अवध का नवाब बहु बेगम ने अपने पुत्र आसिफुद्दौला को बनवा दिया | बहु बेगम राजनैतिक मामलों में बहुत निपुण थी लेकिन अंग्रेज़ों के आने के बाद उनको काफी सताया गया |
८ जनवरी १८१५ को बहु बेगम का देहांत फैज़ाबाद के दिलकुशा महल में हुआ | उनका आली शान मक़बरा आज भी मौजूद है जो मक़बरा बहु बेगम के नाम से जाना जाता है |
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम