नवाब फर्रुखाबादी वंशज जौनपुर के शासक शेर जमा खान का मक़बरा कटघरा में है |
जौनपुर के इतिहास में आपको अनगिनत रंग देखने को मिलेंगे जिसकी कहानी वहाँ के क़िले मक़बरे, मस्जिदें , मंदिर और महलात मक़बरों के खंडहर कह रहे हैं कुछ का इतिहास किवदंतियां बन के रह गया है कुछ गुमनाम है और कुछ आज भी लोगों के सामने हैं |
इन्ही में से एक है जौनपुर के कटघरा मोहल्ले में स्थित शेर जमा खान का मक़बरा जो आज भी काफी अच्छी हालत में है लेकिन इसकी देखभाल लगभग ना के बराबर है | शेर जमा खान नवाबों के फर्रुखाबादी वंशज से ताल्लुक़ रखते हैं और आप उसी दौर में जौनपुर के शासक की हैसियत से फर्रुखाबाद से जौनपुर आ गए | आप अफगान जाती के थे और आपकी बहादुरु बड़ी मशहूर थी की शेर का शिकार तलवार से किया करते थे | आप के बारे में मशहूर है की एक बार आप शिकार पे गए तो आपके एक शेर के जोड़े ने हमला कर दिया और आपके साथी साथ छोड़ के भाग गए | शेर जमा खान बिना डरे शेर से अकेले लाडे और दोनों को मार गिराया |
आपका देहांत दीर्घ अवस्था में हुआ और आपको गोमती किनारे कटघरे के मक़बरे में दफन किया गया |
इसी मक़बरे में आपको जाते ही बहुत से क़ब्रें दिखाई देंगे और अंदर मक़बरे के भी कुछ क़ब्रें है जो इनके परिवार वालों की हैं | उसी में से एक क़ब्र साहब जमा खान की भी है जो शेर जमा खान के सबसे छोटे भाई थे और जौनपुर के शासक भी रहे | साहब जमा खान को टूटे फूटे जौनपुर के क़िले की मरम्मत के लिए याद किया जाता है |
इन्ही में से एक है जौनपुर के कटघरा मोहल्ले में स्थित शेर जमा खान का मक़बरा जो आज भी काफी अच्छी हालत में है लेकिन इसकी देखभाल लगभग ना के बराबर है | शेर जमा खान नवाबों के फर्रुखाबादी वंशज से ताल्लुक़ रखते हैं और आप उसी दौर में जौनपुर के शासक की हैसियत से फर्रुखाबाद से जौनपुर आ गए | आप अफगान जाती के थे और आपकी बहादुरु बड़ी मशहूर थी की शेर का शिकार तलवार से किया करते थे | आप के बारे में मशहूर है की एक बार आप शिकार पे गए तो आपके एक शेर के जोड़े ने हमला कर दिया और आपके साथी साथ छोड़ के भाग गए | शेर जमा खान बिना डरे शेर से अकेले लाडे और दोनों को मार गिराया |
आपका देहांत दीर्घ अवस्था में हुआ और आपको गोमती किनारे कटघरे के मक़बरे में दफन किया गया |
इसी मक़बरे में आपको जाते ही बहुत से क़ब्रें दिखाई देंगे और अंदर मक़बरे के भी कुछ क़ब्रें है जो इनके परिवार वालों की हैं | उसी में से एक क़ब्र साहब जमा खान की भी है जो शेर जमा खान के सबसे छोटे भाई थे और जौनपुर के शासक भी रहे | साहब जमा खान को टूटे फूटे जौनपुर के क़िले की मरम्मत के लिए याद किया जाता है |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम