
कंपनी इसके लिए राज्य सरकारों से भी बातचीत कर रही है, जिससे भारतीयों को जॉब के लिए नया प्लेटफॉर्म मिल सके. जैसे ही परिणाम उपलब्ध होंगे, यूज़र के हिसाब से उन्हें मदद दी जाएगी. यूज़र इसमें जॉब प्रोफाइल, टाइटल, लोकेशन, डेट पोस्टिड, कंपनी टाइप जैसे टर्म की मदद से जॉब खोजना आसान होगा. गूगल इसी के साथ ही पसंदीदा जॉब विकल्प को बुकमार्क करने की सुविधा भी देगी. यहां यूज़र को अलर्ट ईमेल के ज़रिए भी रोजगार की जानकारी मिलेगी|
गूगल फॉर जॉब्स फीचर अभी अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध है. जानकारी के लिए बता दें कि गूगल का ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस के दोनों ओएस प्लेटफॉर्म के लिए उतारा गया है. अमेरिकन इंटरनेट जाइंट गूगल ने अमेरिका में ये टूल एक साल पहले ही किया है और भारत में इसे अब लॉन्च किया गया है. इस टूल में अलग-अलग कैटेगरी होंगी. गूगल के सर्च स्पेस में ‘जॉब नियर मी’, ‘जॉब फॉर फ्रेशर’ या नौकरी संबंधी ऐसा ही कोई की-वर्ड डालते ही एक मॉड्यूल खुलेगा जिसमें नौकरियों की सूची होगी|

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम