दीपावली को लेकर बाजारो में उमड़ पड़ी हैं। दुकानो पर खरीददारी के लिए मारा मारी मची हुई है। सामान लेने की जल्दी सबको मची है। लक्ष्मी गणेश, लाई- चूड़ा, खील बतासे, मिठाई, फल, मेवा, पनीर , पटाखो और परचून की दुकानो की फिजा ही बदली रही।
उधर बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान में आतिशबाजी की दुकानो पर बच्चो के साथ युवा भी अपने पसन्द के पटाखे खरीद रहे थे। गजरा और माला भी अनेक स्थानो पर ठेले और दुकानो बेचा जा रहा था। गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष मंहगाई बढ़ी हैं। बावजूद इसके सामानो की खरीददारी लोग जम के कर रहे हैं। ग्राहको के आने और जमकर खरीददारी से दुकानदारो की बांछे खिली हुई हैं। पर्व के मद्देनजर इलेक्ट्रिकल की दुकानो पर सजावट के लिए झालर और अन्य विद्युत उपकरणों की खरीद जोरो पर रही। शहर के प्रमुख बाजार ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली, कसेरी बाजार, सुतहट्टी, कचहरी रोड, लाइन बाजार आदि में मंगलवार को पूर्वान्ह 10 बजे के बाद भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गयी । सर्वाधिक आकर्षक मिठाइंया की दुकानें लग रही थी।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम