जौनपुर। सोशल मीडिया पर खबरें पोस्ट करने से पहले जरूरी है उस न्यूज का सही प्रमाणिकता जांच लें। खबरों को कई बार जांचने के बाद ही वेब साइट और सोशल मीडिया पर पोस्ट करना चाहिए। उक्त बातें जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने रविवार को जौनपुर पत्रकार संघ भवन में शिराज ए हिन्द डॉट काम द्वारा आयोजित ‘‘आज के परिवेश में सोशल मीडिया’’ विषयक संगोष्ठी में कही। डीएम ने कहा कि मीडिया को खासकर अंतरजाल मीडिया को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि ऐसे खबरें न पोस्ट करें जिससे साम्प्रदायिक माहौल विगड़ जाय। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आता हैं कि लोगों द्वारा दर्दनाक घटनाओं की विभत्स फोटो पोस्ट कर दी जाती है। साथ में यह देखने को मिलता है कि लोग अफवाह फैलाने वाली खबरें पोस्ट करते है। इससे उनके खुद की वेबसाइट की इमेज पर साख पर बट्टा लगता है।
इससे पूर्व सोशल मीडिया एक्टविस्ट मो. मासूम ने विस्तार से नफे नुकसान की जानकारी दिया साथ में टेक्निकल जानकारी भी उपस्थित लोगों को दिया। उन्होंने साफ कहा कि वेब पत्रकारिता की जो ताकत वह बहुत कम लोगों को मालूम है। इस मीडिया के माध्यम से पल भर में पूरी दुनियां में खबरें पहुंच है लेकिन जौनपुर में अभी वेब पत्रारिता शैशवाकाल में है अभी किशोरा अवस्था में नहीं पहुंचा है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रोफेसर डा. मनोज मिश्र ने कहा कि आज सोशल मीडिया तेजी से अपना कदम बढ़ा रही है। आये दिन नया—नया परिर्वतन हो रहा है। हम लोग इससे जुड़े होने के कारण प्रतिदिन अपडेट होते रहते है। उन्होंने भी सोशल मीडिया की सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इससे पूर्व दीवानी अधिवक्ता संघ के पूर्व महामंत्री जयप्रकाश सिंह कामरेड, राज्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, किशोर न्यायालय बोर्ड के चेयरमैन संजय उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार मधुकर तिवारी, संजय सेठ जेब्रा, कांग्रेसी नेता फैसल हसन तबरेज, पत्रकार रामजी जायसवाल, विजय प्रकाश मिश्रा, राजकुमार सिंह, हसनैन कमर दीपू, सुधाकर शुक्ला, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला, गहना कोठी के अधिष्ठाता विनीत सेठ, जेडी सिंह, अंकित जायसवाल ने गोष्ठी में अपना विचार व्यक्त किया। अतिथियों का स्वागत राजेश श्रीवास्तव ने किया एवं आभार डा. ब्रजेश यदुवंशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन मनोवैज्ञानिक डा. जाहन्वी श्रीवास्तव ने किया। स्वागत गीत अवनीश तिवारी ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर बरिष्ठ पत्रकार विनोद तिवारी, मनोज वत्स, आईबी सिंह, दीपक श्रीवास्तव, शम्भू सिंह, अजीत सिंह, मो. अब्बास, आरिफ हुसैनी, इद्रजीत मौर्या, आनंद यादव, अखिलेश यादव, दीपक मिश्रा, विरेन्द्र पाण्डेय, बृजराज चौरसिया, अजय तिवारी, अखिलेश त्रिपाठी, डब्बू सिंह राजीव शर्मा, जीवन श्रीवास्तव, कुंवर नीतिश, अरूण श्रीवास्तव, मो. शोहराब, अभिषेक श्रीवास्तव, अभिषेक, अर्जुन यादव, पंकज प्रजापति समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम