
आज 23 अक्टुबर दिन रविवार को दिन में 11 बजे शिराज ए हिन्द डॉट कॉम द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पत्रकार भवन में "आज के परिवेश में सोशल मीडिया" विषय पर एक गोष्ठी आयोजित किया गया जिसका मुख्या वक्ता मुझे बनाया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी रहे और विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक देहात अरूण श्रीवास्तव थे ।
मुख्या वक्ता होने के कारण मुझपे ज़िम्मेदारी अधिक थी| मैंने इमानदारी से लोगों सामने अपने विचार रखे जिसे लोगों ने सराहा |डॉ मनोज मिश्र , राजेश श्रीवास्तव , और अन्य वरिष्ट पत्रकारों ने भी अपने विचार रखे और अंत में स्मृति चिन्ह के साथ शाल भेंट की गयी |
मुख्य अतिथि जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी जी को सुनने का अवसर पहली बार मिला और सुन के अच्छा लगा की जौनपुर को एक ऐसा डी एम् मिला है जो सोशल मीडिया , वेब पोर्टल की पूरी जानकारी ही नहीं रखता बल्कि जब बोलने का मौक़ा मिलता है तप अपने विचार भी सभी के सामने बेबाकी से रखता है |
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी सुझाव दिया की वो वेबपोर्टल जो कुछ भी और कोई भी खबर कॉपी पेस्ट करके डाल देते हैं उन्हें एक बार खबर कॉपी करने के पहले खबर की सत्यता को परखना अवश्य चाहिये |
इसी के साथ साथ उन्हीने अपनी वेबसाईट हमारा जौनपुर का भी ज़िक्र किया और लोगों को बताया की अगर आपको जौनपुर के इतिहास और यहाँ के समाज की जानकारी लेना है तो एक बार हमारा जौनपुर डॉट कॉम पे अवश्य जाएँ |हमारा जौनपुर टीम जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी जी की आभारी है की उन्होंने इस वेबसाइट को देखा और सराहा |
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी से बात चीत के दौरान ऐसा महसूस हुआ की वो जौनपुर को पर्यटकों के आने के काबिल बनाना चाहते हैं और आशा करते हैं की इसे और सुन्दर बनाने में जनता का सहयोग उन्हें मिले | क्यूँ की किसी भी सड़क को या चौराहे को सुन्दर बना देना तो सरकार का काम है लेकिन उसे संभालना और उसको वैसी ही हालत में रखना यह जनता का काम है |
हम जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी जी से आशा करते हैं की वो अवश्य अपने कार्यकाल के दौरान हमारे जौनपुर को पर्यटकों के आने जाने के लायक अवश्य बनावा देंगे |
..............एस एम् मासूम

Bahut Hi Khub Sir.
जवाब देंहटाएं