मोहम्मद सोहराब
जौनपुर। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये बुधवार को मीना रिजवी (शिया) इण्टर कालेज के प्रांगण में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रबंधक मिर्जा जावेद सुल्तान, प्रधानाचार्य डा. तसनीम फातमा, जूनियर हाईस्कूल की प्रभारी तहसीन फातमा सहित तमाम शिक्षिकाओं व छात्राओं ने विद्यालय प्रांगण में सैकड़ों पौधों का रोपण किया। इस मौके पर प्रबंधक श्री सुल्तान ने कहा कि पौधरोपण से वातावरण शुद्ध होता है। हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण आक्सीजन इन्हीं पेड़-पौधों से मिलती है, इसलिये पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है। आज हम सब मिलकर यह संकल्प लेते हैं कि पर्यावरण को बचाने के लिये अपना सब कुछ दांव पर लगा देंगे। इसी क्रम में प्रधानाचार्या डा. तसनीम फातमा ने बच्चों को पर्यावरण को बचाने के लिये शपथ दिलाया। इस अवसर पर श्रीमती पुष्पा राय, समीउन्निशा, रुखसाना बानो, नुजहत फातमा, वजीर हुसैन, राशिद हुसैन, शौकत अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम