जौनपुर। नगर के हुसेनाबाद निवासी स्व. धर्मेन्द्र चतुर्वेदी की पुत्री प्रीतिमाला चतुर्वेदी का चयन पीसीएस जे के लिये हो गया जिस पर परिजनों के अलावा प्रीतिमाला के शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। चयनित प्रीतिमाला मूलतः खुटहन क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की निवासी हैं तथा इनके पिता श्रमजीवी एक्सप्रेस टेªन बम विस्फोट काण्ड में न्यायमित्र थे। परिजनों के अनुसार प्रीतिमाला को उत्तर प्रदेश में 24वीं रैंक व महिला वर्ग में 13वीं रैंक प्राप्त हुआ है। जनपद में इनका प्रथम स्थान है जिन्होंने टीडी कालेज से एलएलबी की पढ़ाई पूर्ण की है। प्रीतिमाला ने बताया कि वह अपनी इस सफलता का श्रेय मां निर्मला चतुर्वेदी, भाई गौरव चतुर्वेदी, बहन डा. दीपा, अमित सर सहित परिवार को देती हैं।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम