जौनपुर। जौनपुर में 1 करोड़ 50 लाख रूपये की लागत से बनने वाले लोहिया पार्क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अनिल सिंह उप निदेशक उद्यान वाराणसी ने बुधवार को बताया कि कृषि विभाग परिसर में लोहिया पार्क के निर्माण के लिये कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा ने पार्क के बाउण्ड्रीवाल के नींव की खुदाई शुरु करा दिया है। उन्होंने बताया कि इस पार्क के निर्माण लिये राज्य सरकार की ओर से 1 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं। इसी के बाबत बुधवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने कृषि परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला सहित तमाम अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम