
चमेली का फूल एक सुगंन्धित फूल है। इसे अंग्रेजी में जास्मीन कहा जाता है| इसके फूलों की खुशबू सभी के मन को प्रसन्न कर लेती है|चमेली के फूल, पत्ते और जड़ तीनों ही चीज़े औषधीय कार्यों में उपयोग में ली जाती है| यही नहीं इसके फूलों से तेल और इत्र का निर्माण भी किया जाता है।इसकी पत्तियों में भी कई तरह के औषधीय गुण विद्यमान होते हैं। यह आपके दांत, मुंह, त्वचा और आँखों के रोगों में फायदा पहुंचाती है।
चमेली फूल का नाम नाम पारसी शब्द “यासमीन” से बना है, जिसका अर्थ होता है “प्रभु की देन”। चमेली की बेल को लोग घरों और बगीचों में लगाना बहुत पसंद करते है| वैसे तो यह पुरे भारत देश में लगाया जाता है पर उत्तर प्रदेश के फर्रूख़ाबाद, जौनपुर, और गाजीपुर ज़िले में इसे विशेष तौर पर अधिक मात्रा में उगाया जाता है।

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम