सामाजिक असुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे पे हिंदी ब्लॉगजगत के दिल्ली निवासी शाहनवाज़ और जौनपुर सुजानगंज निवासी डॉ पवन मिश्रा जी रेडियो तेहरान पे बोले.
सामाजिक सुरक्षा देश की प्रगति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है और जिस देश में भी सामाजिक सुरक्षा होती है उसके नागरिक अपनी क्षमताओं को बेहतर ढंग से उपयोग कर सकते हैं। आज के उपभोगतावादी समाज में बड़ी-२ कंपनियां किसी भी मूल्य पर अपनी वस्तुएं बेचने के लिए प्रयासरत हैं, जब सुरक्षा की अनदेखी की जाती है तो देखने में यह आता है कि यह कंपनियां बंद होने लगती हैं जिसका प्रभाव देश की अर्थव्यस्था पर पड़ता है और कभी- कभी यह कंपनियां, अपनी प्रतिद्वंदी कपनियों से आगे निकलने के लिए घूस और भ्रष्टाचार का साहारा लेती हैं जिससे समाज में विभिन्न प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इन कार्यक्रमों में सामाजिक असुरक्षा के कारकों को ढूंढने का प्रयास किया गया है।
जौनपुर सुजानगंज निवासी डॉ पवन मिश्रा ने कहा "सामाजिक असुरक्षा के मूल कारणों को बांटते हुए पवन कुमार मिश्र ने कहा कि इसके दो मूलभूत कारण है पहला सामाजिक मूल्यों के बारे में उत्पन्न भ्रम कि स्थिति और दूसरा आर्थिक असमानता और पूंजीवादी नकारात्मक मानसिकता. सामाजिक मूल्यों में संक्रमण के कारण लोग अपने स्वार्थ के आधार पर चीजो को सही गलत ठहराने लगे है जबकि आर्थिक विपन्नता और भ्रष्ट पूजीवादी मानसिकता ने सामाजिक असमानता को और विकृत कर दिया जिससे असुरक्षा कि स्थिति दिनों दिन बढ़ती जा रही है "
आपके सामने पेश है दोनों की चर्चा विडियो की शक्ल मैं
डॉ पवन मिश्रा
Dr. Sahab, You have throught us a good view in the social antithesis.
जवाब देंहटाएंThis can be a great way for our public vocs......their goodness of work towards.........
Thnks for this to us
Neel Shukla