सीबीएसई में इस साल 770,043 छात्रों का पंजीकरण हुआ था। यह संख्या पिछले साल के मुकाबले 9.85 फीसदी अधिक है। इस साल कुल लड़कियों में 86.93 प्रतिशत पास हुईं, जबकि लड़कों में 77.83 पास हुए। सभी जोन की बात करें तो इस बार चेन्न्ई सबसे आगे रहा। चेन्नई में पास प्रतिशत 91.32 रहा।
इस साल संस्थागत छात्रों में 83.66 पास हुए, जबकि प्राइवेट एवं पत्राचार में मात्र 45.41 प्रतिशत छात्र ही उत्तीर्ण हो सके। दिल्ली का परिणाम इस साल 85.45 प्रतिशत रहा। यहां भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं। दिल्ली में कुल 89.72 लड़कियां और 85.72 लड़के पास हुए।
सीबीएसई के इण्टर परीक्षा में उत्तीर्ण जौनपुर के मेधावियों की सूची
सीबीएसई के इण्टर परीक्षा में उत्तीर्ण जौनपुर के मेधावियों की सूचीक्र.-छात्र/छात्रा का नाम-विद्यालय का नाम-प्राप्त अंक (प्रतिशत में)
1-सविता साहू- नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं-94.4
2-श्रद्धा सिंहानिया-सेन्ट पैट्रिक स्कूल जौनपुर-92.6
3-अनुराग गुप्त-नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं-92.4
4-नेहा सिंह-डा.रिजवी लर्नर्स एकेडमी जौनपुर-90.2
5-साइमा अहमद-मां दुर्गा जी विद्यालय जौनपुर-90.0
6-शिवांगी शंकर श्रीवास्तव-सेन्ट पैट्रिक स्कूल जौनपुर-88.8
7-उमा सिंह-सेंट पैट्रिक स्कूल जौनपुर-88.2
8-शिवम त्रिपाठी-मां दुर्गा जी विद्यालय जौनपुर-88.0
9-तोशिता-सेन्ट पैट्रिक स्कूल जौनपुर-87.2
9-अभिषेक मिश्र-डा.रिजवी लर्नर्स एकेडमी जौनपुर-87.2
10-शशांक पाण्डेय-राधिका बाल विद्या मंदिर जौनपुर-87.0
नतीजों को लेकर स्टूडेंट्स के तनाव को कम करने के लिए बोर्ड ने रिजल्ट से पहले ही अपनी हेल्पलाइन की शुरुआत भी कर दी थी। इसबार आप कई माध्यमों से रिजल्ट की जानकारी ले सकते हैं।
इंटरनेट पर रिजल्ट
www.results.nic.in
www.cbseresults.nic.in
www.cbse.nic.in
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम