जौनपुर के नगर के मोहल्ला चितरसारी स्थित मैदान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मुजतबा हुसैन स्पोर्टिंग क्लब द्वारा आयोजित 2011 क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ जिसका फाइनल मैच शाइन वल्र्ड व डीएसके के बीच खेला गया। 16 ओवर के मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये शाइन वल्र्ड ने 110 रन बनाया जिसके जवाब में विपक्षी टीम ने 15.4 ओवर में 144 रन बनाकर विजय लक्ष्य हासिल कर दिया।
मैच में 54 रन बनाने वाले मिलन पाण्डेय को मैन आफ दी मैच व पूरे प्रतियोगिता में अच्छा खेलने वाले शहाब को मैन आफ दी सीरिज के रूप में ईनाम स्वरूप टीबी दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मछलीशहर सांसद तूफानी सरोज रहे जिन्होंने सर्वप्रथम सेनानी मुजतबा हुसैन के स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। अन्त में प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष मो. इरफान रजा व उपाध्यक्ष अनुज कुमार गुप्ता ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम