महिला समाज बनाती है यह माँ बनके अपने अपने बच्चों की जैसी परवरिश कर दे वैसा ही समाज बनता है | इसलिए महिला की ताक़त को महसूस करते हुए हमारा जौनपुर टीम ने जौनपुर और आस पास की महिलाओं से विभिन्न विषयों पे बात बात चीत की जो आपके सामने पेश है |
आज आपके सामने हैं पूरे विश्व की महान लेखिकाओं और समाज सेविकाओं द्वारा मुझे दिए गए शांति सन्देश जिन्हे पढ़के आप को महसूस होगा की यह वे महिलाएं हैं जिनमे समाज को बदल देने की ताक़त मौजूद है और इनका योगदान समाज को नया रूप देने में सराहनीय है |
.........एस एम् मासूम
.........एस एम् मासूम
डॉ ज्योति सिन्हा एक अच्छी लेखिका के साथ साथ अच्छी शोधकर्ता भी है जिनके लेख देश विदेश की पत्रिकाओं में छपे हैं और १२ से अधिक किताबें भी विभिन्न विषयों पे अभी आ चुकी है |इसी के साथ साथ डॉ ज्योति एक अच्छी गायिका भी हैं |

एड्स की रोकथाम में क्या हम ३० वर्षों में कुछ कर पाए | सीमा सिंह जौनपुर
आप भी सुनिए डॉ सीमा सिंह के साथ इस बात चीत को |
चाहतें कुर्बानी चाहती हैं कुछ स्वार्थों से ऊपर उठना होगा वन्दना गुप्ता
भृष्टाचार पर अंकुश की राह में एक कदम
मुंह पे कहे है 'वाह' औ पीछे कहे है 'हुंह'..लता "हया
नमस्कार!! मै रचना बजाज…मूलत: मध्यप्रदेश की हूँ. अभी नासिक (महा.) मे रहती हूँ.परिवार के साथ ही देश और दुनिया मे कहाँ, क्या, क्यों और कैसे हो रहा है,थोडा सा समझने की कोशिश करती हूँ.अपनी सोच के साथ शब्दों की कसरत मुझे पसंद है सो कभी- कभी कुछ लिख भी लेती हूँ.साहित्य ज्यादा पढा नही है अत: मेरे लेखन की भाषा भी आमतौर पर बोल-चाल वाली आम भाषा ही होती है.जिस समय, जैसा भी सोच पाती हूँ और लिखने का मन करता है लिख देती हूँ.
पहचानो .... अपनी लहुलुहान होती आत्मा की आवाज़ ....…हरकीरत हीर
ये नन्हे फ़रिश्ते नहीं आज तुमसे कोई परिस्तान मांगते हैं… शिखा वार्ष्णेय
क्रांति ही जीवन ..मीनाक्षी पन्त

इंसान में दम तोड़ते जमीर के लिए क्या कोई कोरामीन बनी है कि नहीं….….रेखा श्रीवास्तव
अपने 'स्व' की मद में डूबा इन्सान सूक्तियां बोलता है..रश्मि प्रभा..
हम इंसान हैं यही हमारे लिए महत्वपूर्ण है..…वीणा श्रीवास्तव
अहिंसा अमन सुख चैन की बातें कहाँ हैं अब..निर्मला कपिला
कौन-सा पैगाम... और किसके नाम...???…पूजा शर्मा

ये ग़ज़ल अम्न और शांति का संदेश देने के साथ साथ एक चेतावनी भी है देश के दुश्मनों के लिये.….इस्मत जैदी जौनपुर
हमारे वतन में सदा ही भाईचारा-शान्ति बनी रहे, रज़िया मिर्ज़ा का आदाब ..रज़िया राज़


Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम