
राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत लायन्स क्लब ने लगाया पोलियो शिविर|जौनपुर। लायन्स क्लब द्वारा राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत पोलियो शिविर ताड़तला, व सत्या निवास उर्दू पर आयोजित किया गया, जिसमे बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई गई, शिविर का उदघाटन वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. क्षितिज शर्मा व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. कुमुद शर्मा ने बच्चे को पोलियो की खुराक पिला कर किया| ताड़तला शिविर मे 161 बच्चो को व उर्दू बाजार शिविर पर 225 बच्चो को पोलि़यो की दवा पिलायी गई|
संस्थाध्यक्ष अशोक मौर्य ने आये हुए लोगो का स्वागत किया | इस अवसर पर डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि पूरे भारत को पोलियो मुक्त किया जा चुका है, और पूरे भारत वर्ष में एकमात्र अंतिम पोलियो का केस 2011 में प्राप्त हुआ था| देश में पोलियो वायरस पुनः प्रवेश न कर सके, इसके लिए भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो का आयोजन किया गया है। हम सभी की जिम्मेदारी है की पूरी सक्रीयता के साथ इस अभियान को सफल बनाये | डा. कुमुद शर्मा ने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चो को पोलियो की दवा ज़रूर पिलाये |
इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, रीजन चेयरमैन, मनीष गुप्ता, डा. मदन मोहन वर्मा, डिस्ट्रिक प्रोगाम कोआर्डिनेटर सलील यादव, रेखारानी, भावना जायसवाल, पूनम जायसवाल, शत्रुघन मौर्य, आर पी सिंह, अशवनी बैंकर, दिनेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे

Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम