जौनपुर के शार्की सल्तनत पे शोध के दौरान पटना के बुहार सग्रहालय जा पहुँच जहाँ मुझे शोध में तो मदद मिली कई रहस्यों से पर्दा उठाने का मौक़ा मिला जो जल्द आपके सामने होगा लेकिन इस शोध के दौरान मझे बिहार म्यूजियम में एक 20 करोड़ वर्ष पुराना पेड़ मिला जो अब पथ्थर में बदल चूका है |
ये दुनिया रहस्यों से भरी है | पटना के बिहार संग्रहालय में एक २० करोड़ वर्ष पुराना चीड़ का पेड़ देखने को मिला जो अब पथ्थर में बदल चुका है | यह 58 फ़ीट लम्बा पेड़ आसनसोल में १९२७ में मिला था जो अब बिहार सग्रहालय में रखा हुआ है |
ताज्जुब हुआ देख के यक़ीन करना मुश्किल लेकिन है सत्य |
वीडियो भी देखें |

Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम