जौनपुर। जनपद में चल रहे ओडीएफ कार्य में पहले ही एक गांव सरेमू को ओडीएफ किया जा चुका है जबकि दर्जनों गांव जल्द ही ओडीएफ होने की स्थिति में है। इसके लिये गुरूवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने आज प्रातः 7 बजे बदलापुर विकास खण्ड के ग्राम सरायगुंजा को शौचमुक्त बनाने हेतु चौपाल लगाकर योजना के बारे में बताया। इसी क्रम में खण्ड विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस गांव में 3 सौ परिवार में 16 सौ लोग 11 मजरों में रहते हैं जिसमें से 202 घरों में शौचालय बनाया जा चुका है जबकि 15 शौचालय निर्माणाधीन है।
इस दौरान लोगों से घर-घर शौचालय बनाने तथा उसका उपयोग करने के साथ ही गांव में गंदगी न करने की अपील करते हुये उन्होंने बताया कि शौचालय के इस्तेमाल न करने व बाहर शौच जाने से अनेक प्रकार की बीमारियां होती हैं। अनूप सिंह जिला समन्वयक स्वच्छता ने बताया कि हम-आप जरूरी कार्य के लिये धन एकत्र करके कार्य को पूर्ण करते हैं, न कि सरकार से धन प्राप्त होने पर कोई कार्य करते हैं। हम-आप अपने सम्मान के लिये बहू/बेटी को शौच के लिये बाहर कदापि न भेजें। जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम नारायण यादव ने ग्रामीणों से अपील किया कि शौचालय बनवाकर उपयोग करें तथा गांव को ओडीएफ 15 जून तक करायें जिससे आपके गांव में पुनः जिलाधिकारी की अगुवाई में गौरव यात्रा निकाली जा सके। इस पर ग्रामवासियों ने 15 जून तक गांव को ओडीएफ कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर गांव में 4 निगरानी समिति का गठन किया गया जो सुबह-शाम फालोअप करेंगे। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ममता मालवीय, एडीओ पंचायत राजेन्द्र प्रसाद, ग्राम पंचायत अधिकारी हलहारी राम सहित अन्य उपस्थित रहे।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम