जौनपुर के सिविल सेवा में १८६ रैंक लाने वाले क़ासिम आब्दी से बातचीत |
जौनपुर के ग्राम अहिरौली विकास खण्ड सिकरारा निवासी मोहम्मद क़ासिम आब्दी ने सिविल सेवा परीक्षा में 186वीं रैंक हासिल कर जनपद का नाम रौशन किया है। इनके पिता मोहम्मद अकबर सतहरिया पेप्सी में काम करते थे जो अब रिटायर हो चुके हैं तथा चाचा पूर्वांचल विश्विद्यालय में कार्यरत हैं।
क़ासिम आब्दी ने हाई स्कूल संत पत्रिक पैट्रिक स्कूल जौनपुर से और इंटर रिज़वी लर्नर्स से ९५% में पास किया ।आई आई टी की कोचिंग कोटा राजस्थान से करने के बाद बीटेक बनारस विश्वविद्यालय से २०१० में किया । सिविल सर्विसेज में कड़ी मेहनत के बाद २०१५ में इनका चयन हो गया ।
क़ासिम के चयन से जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। क़ासिम का कहना है की उनकी इस कामयाबी में उनके मामा जवाद आबिदी और पिता अकबर आबिदी के साथ साथ उनकी माता सहर बानू उनके चाचा अफसर आबिदी ,उनकी बहन महवे दरख्शां का सहयोग शुरू से रहा है । क़ासिम का मानना है की यह कामयाबी माता सहर बानू और १०० वर्षीय दादी रबाब फ़ातेमा की दुआओं का नतीजा है ।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम