जौनपुर जिले का लाल अपने कर्तब्य निष्ठां पालन करते वख्त शहीद हो गया। उनके मौत की खबर मिलते ही पुरे जिले में मातम का माहौल कायम हो गया है।
जानकारी के अनुसार जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र केवटली गांव के निवासी संतोष यादव दारोगा पद पर मथुरा में तैनात थे। आज कोर्ट के आदेश पर जवाहर बाग़ में अवैध रूप से कब्ज़ा जमाए बैठे कब्जेधारियों को खदेड़ने के लिए एसपी सिटी के भारी पुलिस मौके पर पहुंची तो कब्जेधारियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। जिसमे एसपी समेत कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। इस वारदात संतोष यादव मौके पर शहीद हो गए।
मथुरा में अपने कर्तब्य का निर्वाह करते हुए शहीद हुए संतोष सिंह के परिवार का बहुत बुरा हाल है बूढी माँ का सहारा छीन गया भरी जवानी में बीबी मिथलेश की मांग का सिंदूर धूल गए बेटा निखिल बेटी श्रेया के सर से पिता साया उठ गया है। एक विकलांग और एक छात्र भाई भी अपने आप को अकेला महसूस कर रहे है।
पुरे परिवार का करुणा क्रन्दन सुनकर पुरे इलाके में आशु की दरिया बह रही है। बेटा निखिल रोते हुए कहा कि पापा ने बोला था २० जून को आकर तुमको मथुरा ले जाऊंगा अब मुझे कौन लेने आयेगा , बेटी श्रेया के जैसे आँखों के आशु ही सुख गया है। पत्नी मिथलेश अपना सुधबुध खो बैठी है।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम