जौनपुर की जेल से 07 बन्दी / कैदी रिहा होगे।
न्यायपालिका के निर्णया नुसार शासन से जारी आदेश मे निर्देश है कि जिलाधिकारी , प्रोबेशन अधिकारी, सीएमओ, डाक्टर की संयुक्त रिपोट के बाद जिलाधिकारी व प्रोबेशन अधिकारी वन्दी अथवा कैदी के रिहायी का परवाना जारी करेगे | बन्दी किसी भी जेल मे बन्द हो लेकिन रिहायी उसके गृह जनपद की जेल से प्रक्रिया पूरी कर किया जायेगा |
इसी आदेश के क्रम मे आज जिलाधिकारी व एसपी सहित सभी जिम्मेदार अधिकारी सुबह जिला कारागार पहुंचे तो हड़कम्प मच गया जब सच पता चला तो स्थित सामान्य हो गयी |
बतादे सुप्रिम कोर्ट के इस आदेश के तहत जौनपुर की जेल से कुल 07 बन्दी अथवा कैदी जल्द ही जिला कारागार से रिहा हो जायेगे जिन्हे कुछ दिवस पूर्व वाराणसी की सेन्ट्रल जेल से जौनपुर भेजा गया है | जिलाधिकारी ने सभी कैदियो अथवा बन्दीयो से मुलाकात किया
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम