जनपद जौनपुर के मूल निवासी तिलकधारी महाविद्यालय में विधि विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं अवयस्क न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश कमलेश शुक्ल की पौत्री अरुणिमा शुक्ला ने ICSE की 12वीं की परीक्षा में 98. 25 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे देश में जहां चौथा स्थान प्राप्त किया वहीं गाजियाबाद जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है।
जनपद की बिटिया ने ICSE की इन्टर की परीक्षा में पूरे देश में चौथा स्थान हासिल करते हुए परिजन व इस्ट मित्रों के साथ साथ पूरे जनपद का नाम गौरवान्वित किया है।
सोमवार को घोषित हाईस्कूल एवं इन्टर के ICSE के नतीजे में जैसे ही पता चला कि वर्तमान में गाजियाबाद में तैनात जौनपुर के मूल निवासी पेशे से इलेक्ट्रानिक इंजीनियर विनोद शुक्ला की पुत्री अरुणिमा शुक्ला को उपरोक्त परीक्षा में पूरे देश में चौथा एवं जिले में प्रथम स्थान हासिल हुआ है ,परिजनों में ख़ुशी के आंसू छलक उठे।
शाम से ही उनके आवास पर बधाई देने वाले शुभचिंतकों का ताता लगा रहा और सब ने एक दूसरे का मुंह मीठा कर उनके माता पिता को बधाई देते हुए होनहार बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम