जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने आज यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इण्टर में 90 फीसदी से अधिक नम्बर पाने वाले छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह में हाई स्कूल के 19 और इण्टर के 24 छात्र-छात्राओ का प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह और बुके देकर डीएम हौसला औफजाई किया। डीएम के हाथो सम्मान मिलते ही सभी प्रतिभावान छात्रो के चेहरे खिल उठे। जिले के इतिहास यह पहला मौका है कि जिलाधिकारी ने इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करके छात्र-छात्राओ का सम्मनित किया है।
बुधवार को जिलाधिकारी अधिकारी ने कलेक्ट्रेट मिटिंग हाल में मेधावी छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में यूपी बोर्ड की हाई स्कूल परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 17 छात्राओ और दो छात्रो इण्टर में 23 छात्रा एक छात्र को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह और बुके देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएम ने सभी को सम्बोद्यित करते हुए कहा कि जिस तरह से मेहनत से पढ़ाई करते हुए अच्छे अंक प्राप्त किया है इसी तरह से आगे की पढ़ाई जारी रखने की सलाह दिया। डीएम ने कहा कि आगे की पढ़ाई एक लक्ष्य को तय करके उसे प्राप्त करने के नियत से पढ़ाई जायेगी तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होने छात्रो से कहा कि आप चाहे जिस भी मुकाम पर पहुंच जाना लेकिन अपनी मात्र भूमि को कत्तई मत भूलना क्यो जिस परिवेश आप लोग शिक्षा ग्रहण कर रहे हो उसे आप से अच्छा कोई नही समझ सकता इस लिए अपना लक्ष्य हासिल करने के बाद अपनी मिट्टी का कर्ज जरूर उतारना। डीएम ने कहा कि आप ऐसा कार्य करना जिससे अपने क्षेत्र प्रदेश और देश विकाश हो सके।
समारोह को सम्बोद्यित करते हुए सीडीओ पीसी श्रीवास्तव ने बच्चो से कहा कि संघर्ष करने के बाद ही प्रतिभा में निखार आता है। उन्होने भगवान राम का उदाहरण देते कहा कि जब राम अयोध्या में तब तक वे राजा दशरथ के पुत्र ही थे लेकिन जब उन्हे वनवास मिला और दरम्यान जो संघर्ष किया तब वे भगवान हो गये। उसी तरह से आप लोग भी आगे की पढ़ाई लिखाई जारी रखते हुए हर आने वाली परेशानियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना।
इस मौके पर डीडीओ तेजप्रताप मिश्र सहित कई विद्यायलय प्रबंधक प्रिंसपल और शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मां शारदा देवी इण्टर कालेज के प्रबंधक शरद सिंह ने किया।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम