जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के रामपुर डेरवा गाँव शुक्रवार से ही न सिर्फ जनपद में बल्कि प्रदेश में भी चर्चा का केंद्र उस समय बन गया जब कही से एक तेंदुआ खेत में पहुच गया और वहा काम कर रहे किसानो पर जानलेवा हमला कर दिया | ग्रामीणों ने एक जुटता दिखाते हुए किसी तरह तेंदुए को काबू में करने का प्रयास किया तो वो रिहायशी मकान की तरफ भागा और दिलीप मौर्या के पक्के मकान में घुस गया जहा महिलाये और बच्चे मौजूद थे | आनन फानन में थाने की पहुची पुलिस के जाबांज थानाध्यक्ष केके मिश्रा ने घर में घुस कर पहले तो महिलाओ को सुरक्षित बाहर निकाला और फिर मकान में बने चैनल को बंद कर उसे काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया | उधर वन विभाग की टीम भी पहुची पर संसाधनों के मौजूद न रहने के कारण वे मूक दर्शक बने रहे | आखिर कार 24 घंटे बाद लखनऊ , कानपूर व् वाराणसी से आई वन विभाग की टीम ने विशेष आपरेशन चलाया और बेहोश कर उसे एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे अपने कब्ज़े में ले लिया|
जौनपुर के इस इलाके में कहाँ से आया यह तेंदुआ यह अभी तक राज़ बना हुआ है ।
जौनपुर के इस इलाके में कहाँ से आया यह तेंदुआ यह अभी तक राज़ बना हुआ है ।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम