जौनपुर | नाईजीरिया में शिया समुदाय के कत्ले आम और आयतुल्लाह मौलाना इब्राहीम ज़कज़की साहब की गिरफ़्तारी एवम इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब की शान में तौहीन करने वाले कमलेश तिवारी के विरोध में बेगमगंज स्थित जामिया इमाम जाफर सादिक में एह्तिजाज़ी जलसा और मजलिस धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन जैदी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | जिसमे दर्जनों धर्मगुरूओ सहित अन्जुमनो के लोगो ने कुरानखानी किया साथ ही जालिमो के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग किया |
इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहाकि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब को पूरी दुनिया अमन का प्रतिक मानती है , अल्लाह ने उन्हें सारी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा है | हजरत मोहम्मद साहब ने पूरी ज़िन्दगी में अपनी सवारी को भी कभी नहीं मारा , साथ ही अपने एखलाक से अरब के लोगो को सही रास्ता दिखाया , एक खुदा का कलमा पढाया , ऐसे अज़ीम खुदा के पैगम्बर की शान में अगर कोई गुस्ताखी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा | कमलेश तिवारी जैसे लोग सस्ती शोहरत पाने के लिए कभी कभी इस तरह की बाते मुल्क के अमन चैन को ख़राब करने के लिए करते है , उन्होंने कहा की हमारा सरकार से मुतालबा है की इन्हें या इन जैसे लोगो को सख्त से सख्त सजा दे ताकि सस्ती शोहरत पाने के लिए आइन्दा लोग हिम्मत न करे |
मौलाना जैदी ने कहा की नाईजीरिया में बेगुनाह शियों के ऊपर फ़ौज के ज़रिये से बेगुनाह लोगो पर क्रूरता और बर्बरता पूर्वक हमला किया है जिसमे सैकड़ो लोग शहीद हुए , हम ऐसे कृत्य की सख्त मज़म्मत करते है | और सयुक्त राष्ट्र एवम भारत सरकार से मांग करते है की नाईजीरिया सरकार पर शियों पर अत्याचार और आयतुल्लाह मौलाना ज़कज़की एवम उनके साथियों की रिहाई के लिए दबाव डाले |
शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी ने कहा की रसूले इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले पर सरकार जल्द ही कार्यवाही करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो सके |
उन्होंने कहा की नाईजीरिया में बोको हराम जैसे दहशतगर्दो से अकेले मोर्चा लेने वाले आयतुल्लाह ज़कज़की और उनके साथियों की मदद करने के बजाय नाईजीरिया की फ़ौज खुद उन्ही लोगो पर हमला कर के ये साबित कर दिया की वहा अमन पसंदों को संरक्षण नहीं बल्कि दहशतगर्दो को संरक्षण है | मौलाना ने कहा की सयुक्त राष्ट्र अगर इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर नाईजीरिया सरकार पर दबाव नहीं बनाया तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा |
इस मौके पर मौलाना बाकिर रज़ा खा आसिफ , मौलाना अहमद अब्बास , मौलाना आसिफ अब्बास , मौलाना फजले मुमताज़ मौलाना हैदर मेहदी , मोहम्मद हनीफ , संजय मेहदी , मेरे बहादुर अली , आकिफ , असलम , मौलाना दिलशाद खान आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे |
इस मौके पर धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहाकि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब को पूरी दुनिया अमन का प्रतिक मानती है , अल्लाह ने उन्हें सारी दुनिया के लिए रहमत बनाकर भेजा है | हजरत मोहम्मद साहब ने पूरी ज़िन्दगी में अपनी सवारी को भी कभी नहीं मारा , साथ ही अपने एखलाक से अरब के लोगो को सही रास्ता दिखाया , एक खुदा का कलमा पढाया , ऐसे अज़ीम खुदा के पैगम्बर की शान में अगर कोई गुस्ताखी करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा | कमलेश तिवारी जैसे लोग सस्ती शोहरत पाने के लिए कभी कभी इस तरह की बाते मुल्क के अमन चैन को ख़राब करने के लिए करते है , उन्होंने कहा की हमारा सरकार से मुतालबा है की इन्हें या इन जैसे लोगो को सख्त से सख्त सजा दे ताकि सस्ती शोहरत पाने के लिए आइन्दा लोग हिम्मत न करे |
मौलाना जैदी ने कहा की नाईजीरिया में बेगुनाह शियों के ऊपर फ़ौज के ज़रिये से बेगुनाह लोगो पर क्रूरता और बर्बरता पूर्वक हमला किया है जिसमे सैकड़ो लोग शहीद हुए , हम ऐसे कृत्य की सख्त मज़म्मत करते है | और सयुक्त राष्ट्र एवम भारत सरकार से मांग करते है की नाईजीरिया सरकार पर शियों पर अत्याचार और आयतुल्लाह मौलाना ज़कज़की एवम उनके साथियों की रिहाई के लिए दबाव डाले |
शिया जागरण मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी ने कहा की रसूले इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले पर सरकार जल्द ही कार्यवाही करे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति न हो सके |
उन्होंने कहा की नाईजीरिया में बोको हराम जैसे दहशतगर्दो से अकेले मोर्चा लेने वाले आयतुल्लाह ज़कज़की और उनके साथियों की मदद करने के बजाय नाईजीरिया की फ़ौज खुद उन्ही लोगो पर हमला कर के ये साबित कर दिया की वहा अमन पसंदों को संरक्षण नहीं बल्कि दहशतगर्दो को संरक्षण है | मौलाना ने कहा की सयुक्त राष्ट्र अगर इस मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर नाईजीरिया सरकार पर दबाव नहीं बनाया तो इसका परिणाम अच्छा नहीं होगा |
इस मौके पर मौलाना बाकिर रज़ा खा आसिफ , मौलाना अहमद अब्बास , मौलाना आसिफ अब्बास , मौलाना फजले मुमताज़ मौलाना हैदर मेहदी , मोहम्मद हनीफ , संजय मेहदी , मेरे बहादुर अली , आकिफ , असलम , मौलाना दिलशाद खान आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे |
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम