
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र विझवट गांव के निवासी श्याम नाराण सिंह के पुत्री की कल शादी थी। बारात सिगरामऊ थाना क्षेत्र से आयी हुई थी। बारात हाथी घोड़े साथ जब द्वारचार के लिए जनवासे से निकली तो डीजे की तेज आवाज सुनकर हाथ भड़क गया। जब तक महावत उस पर काबू पाता तब तक हाथी डीजे को गाड़ी समेत उठाकर फेक दिया। हाथी का रौद्र रूप देखकर डीजे पर डांस कर रहे युवा और बाराती दूर भाग गये जिसके कारण पूरे इलाके मे दहशत का माहौल कायम हो गया। इस दौरान लखनऊ - वाराणसी राष्ट्रिय राज्य मार्ग भी कुछ देर के लिए जाम रहा | हलाकि हाथी को काबू में करने के लिए लोगो ने उसपर पत्थर ,लाठी और बरछी से प्रहार किया जिसके चलते हाथी बेहोश हो गया और उसे बेडियो में जकड कर बाधा गया | घायल हाथी देर रात में दम तोड़ दिया | करीब तीन घंटे तक महावत ने कड़ी मशकत करके उसको काबू में किया।

Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम