उत्तर प्रदेश शासन 22 सितम्बर 2011 को आरक्षी अधीक्षक एसके भगत का स्थानान्तरण आर्थिक अपराध अनुसंधान (ईओडब्ल्यू) लखनऊ के पुलिस अधीक्षक के पद पर कर दिया. उनकी जगह वहीं तैनात रहे अधीक्षक आरके स्वर्णकार को जनपद का नया पुलिस कप्तान बनाया है. बताते चलें कि श्री स्वर्णकार पड़ोसी जनपद अम्बेडकरनगर में आरक्षी अधीक्षक के पद पर कार्य करते हुये खासी लोकप्रियता अर्जित की है.
मालूम हो कि 13 अप्रैल 2010 को श्री भगत ने यहां आकर अपना कार्यभार ग्रहण किया था जो लगभग 18 महीने के अपने कार्यकाल मं कार्यशैली के लिये चर्चित रहे। बता दें कि श्री स्वर्णकार यहां 68वें आरक्षी अधीक्षक के रूप में कार्यभार देखेंगे.
बधाई ह स्वर्णकार जेी को ....
जवाब देंहटाएं