जत्थे में सैकड़ों पुरूष, महिलायें, बच्चे आदि सामने आये जो हर-हर महादेव और बोल बम का जयघोष कर रहे थे।
नगर के मिसिरपुर में स्थित शिवाला मन्दिर से शिव भक्त जमीन पर दण्डवत करते हुये पान दरीबा स्थित शिव मन्दिर पहुंचे जहां सभी ने बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया। कांवरियों के जत्थे में सुबाष चन्द्र चैरसिया, अमित चैरसिया, मनोज कुमार, हनुमान, बुल्लूर, मंगला प्रसाद सहित दर्जनों भक्त शामिल थे।
बहुत बढ़िया जानकारी दी है ..हर हर महादेव..... आभार
जवाब देंहटाएं