ट्रेनिंग के दौरान राष्ट्र सेवा की भावना जागृत हुई। ट्रेनिंग का सम्पूर्ण खर्च राम भरोस सिंह ने उठाया। अब इन युवकों ने 15 अगस्त 1942 को योजना बनायी कि धनियामऊ का पुल तोड़ दिया जाय तो अंग्रेजी सेना आगे नहीं जा पायेगी और 16 अगस्त को बदलापुर में लोग अपने अंजाम में सफल होंगे। इसी के तहत 16 अगस्त को बक्शा थाना लूटने एवं पुल तोड़ने के लिए सैकड़ों नौजवानों का रेला आया और बक्शा थाने को लूटने के लिए जाने लगे। वहां से सूचना मिली कि कुछ स्थानीय लोगों को मिलाकर फोर्स डटी हुई है तो नवयुवक वापस आकर पुन: पुल तोड़ने लगे। उधर बदलापुर डाकघर व थाना लूटने की सूचना बक्शा पहुंचते ही गारद वहां से चल दी। इधर धनियामऊ पुल पर पहुंचते ही पुल टूटते देख अंग्रेज इंस्पेक्टर क्रोधित हुआ और गोली चलाना शुरू कर दिया। एक बार ईट-पत्थर लेकर नवयुवक भिड़ गये लेकिन गोली के आगे ईट-पत्थर नहीं टिक सके। जो जिधर था उधर ही भागने लगा। कई को गोली लगी जिसमें जमींदार सिंह, राम अधार सिंह, राम पदारथ चौहान, राम निहोर कहार शहीद हो गये। राम भरोस की एक भुजा उड़ गयी। भोला की आंख में गोली लगी। बबई मिश्र, छत्रपाल सिंह आदि लोग बुरी तरह घायल हो गये। इस घटना के बाद जिन गांवों के लोग भूमिगत हुए थे उन गांव वासियों के ऊपर कहर टूट पड़ा। गोरी सेना ने लूटपाट, आगजनी कर सबको तबाह कर दिया।
Source
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ.
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं.....
जवाब देंहटाएंofffff kitna saha hai humne.......aur kitnee kurbaniya aisee hai jo humare saamne aajtak nahee aa paaee.
जवाब देंहटाएंsarthak lekhan .