जौनपुर। नगर के टीडी कालेज के पास स्थित तिलक प्लेस में आज शिराज ए हिन्द डाॅट काम द्वारा वर्तमान परिवेश में मजबूत होती सोशल मीडिया नामक एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंबई के उद्योगपति अशोक सिंह ने किया |अशोक सिंह से मेरा परिचय मुंबई से ही है और एक मिलनसार और समाज के लिए कुछ करने का जज़्बा रखते हैं | कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने की और कहा वे भी इस बात को महसूस करते हैं की सोशल मीडिया ने मीडिया जगत में एक नयी क्रांति लायी है|
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह इन्दू ने कहा कि शोसल मीडिया ने देश विदेश में बैठे लोगो से जोड़ने का काम किया है। इस सेतू के माध्यम से तमाम पुराने दोस्त से मुलाकात हुई जो कई वर्षो नही मिले थे। इसके माध्यम से पल भर में खबरे पुरी दुनियां में पहुंच रही है।
इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेंश सिंह, पूर्वाचंल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री विजय सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविन्द शुक्ला ने अपना विचार व्यक्त करते हुए आज सोशल मीडिया का प्रभाव समाज में बढ़ा है। इसके माध्यम से पल पल की खबरे हम लोगो को मिल रही है और हम लोग अपना विचार पूरी दुनियां तक पहुंचाने का काम कर रहे है।
इस कार्यक्रम में मुझे मुख्या वक्ता की हैसियत से बुलाया गया और अपने वक्तव्य में मैंने सोशल मीडिया के उपयोग साथ उपयोगिता पे प्रकाश डाला |
इस प्रोग्राम के अंत में शीराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम के संचालक राजेश श्रीवास्तव ने मुझे जौनपुर के इतिहास और सोशल मीडिया में जौनपुर को आगे बढ़ाने के लिए अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह दे के सम्मानित किया | दूसरा सम्मान अफसर साहब को जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल के मॉडल बनाने के लिए दिया गया |
कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद डॉ 0 ब्रजेश यदुवंशी ने किया।
अतिथियों का स्वागत पत्रकार राजकुमार सिंह ने किया , धन्यवाद पत्रकार हसनैन क़मर दीपू ने दिया। समस्त अतिथियों का सम्मान वेब साइट संचालक राजेश श्रीवास्तव ने अंग वस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर किया।
इस अवसर पर बीआरपी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष सिंह, जनक कुमारी इण्टर कालेज के प्रिंसपल जंग बहादुर सिंह , शिक्षक नेता राकेश सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, भाजपा नेता राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया, राजवीर सिंह दुर्गवंशी, महिला अस्पताल की काउंसलर सीमा सिंह , समाजसेवी संजय उपाध्याय , पूर्व अपर सूचना अधिकारी के के तिवारी , शिक्षक अखिलेश तिवारी, अजय तिवारी , अजय चौबे, इन्दू प्रकाश यादव क्षत्रिय महासभा युवा के जिला महामंत्री अश्वनी सिंह, छात्र नेता शिवम सिंह सौरभ सिंह विक्की, ऋषि सिंह समेत भारी संख्या समाजसेवी , शिक्षक और पत्रकार गण मौजूद रहे।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम