जौनपुर। शिराज ए हिन्द डाॅट काम द्वारा चार सितम्बर दिन मंगलवार को "वर्तमान परिवेश में मजबूत होती सोशल मीडिया" नामक एक गोष्ठी का आयोजन नगर के टीडी कालेज के पास स्थित तिलक प्लेस में दिन में एक बजे आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव करेगें ,मुख्य अतिथि मुंबई के उद्योगपति व बसपा के बरिष्ठ नेता अशोक सिंह होगें, विशिष्ट अतिथि के रूप व्यापारी नेता इन्द्रभान सिंह इन्दू और मुख्य वक्ता सोशल मीडिया एक्टबिष्ट एस एम मासूम रहेगें।
श्री मासूम द्वारा मौके पर मौजूद लोगो को सोशल मीडिया की उपयोगिता के बारे विस्तार से जानकारी देगें। इस मौके पर मो० अफसर एडवोकेट के कलात्मक हाथो से लकड़ियों पर तरासकर बनाई गई ऐतिहासिक इमारतों के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह जानकारी संचालक राजेश श्रीवास्तव ने दी है।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम