हमारा जौनपुर डॉट कॉम टीम का मकसद यहाँ के इतिहास और यहाँ के समाज को दुनिया से जोड़ना और यहाँ की समस्याओं के समाधान के लिए काम करना है | मैं जब भी जौनपुर में रहता हूँ तो तलाश रहती है ऐसे व्यक्तियों की जो जौनपुर की तरक्की के बारे में सोंचते हैं और कुछ कर रहे हैं और पिछले 9 वर्षों की मेहनत के बाद मैं इस बात को मानता हूँ की यहाँ प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं |

इस बार जब उनसे मुलाक़ात हुयी तो बस ध्यान में यही एक बात थी की कोई अच्छा व्यापारी होगा लेकिन जैसे जैसे उनसे बात करता गया वैसे वैसे मेरे दिल में उनके लिए इज्ज़त बढती गयी | एक ऐसे व्यक्ति से मेरी मुलाक़ात हुयी जिसके दिल में जौनपुर वासियों की भलाई का जज्बा है और जौनपुर को उसका उचित स्थान ना मिल पाने का दुःख भी है | जौनपुर के बारे में इतनी गहराई से सोंचने वाले समाजसेवी हज़ारों दिलों की धड़कन और हज़ारों की ताकत इन्द्र भानु सिंह (इंदु ) जी को मेरा सलाम |
इन्द्र भानु सिंह (इंदु ) जी का यह नायाब विडियो अवश्य एक बार पूरा सुनिएँ जिसमे आपको लगेगा की एक ऐसी व्यक्ति से बात चीत हो रही है जो यहाँ की समस्याओं से अवगत है और अपनी तरफ से भरपूर प्रयास यहाँ के लोगों की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश किया करता है |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम