हमारा जौनपुर के सहयोगी पवन मिश्रा की बेटी गौरी मिश्रा ने राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में जौनपुर की गौरी मिश्रा ने पाया स्वर्ण पदक |
हमारा जौनपुर के सहयोगी पवन मिश्रा की बेटी गौरी मिश्रा ने राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में पाया स्वर्ण पदक | गौरी मिश्रा जौनपुर सुजानगंज की रहने वाली है | मेहता विद्यालय नई दिल्ली में कक्षा पांच की छात्रा गौरी मिश्रा ने वर्ष 2018 में आयोजित राष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में स्वर्ण पदक प्राप्त कर जौनपुर का गौरव पूरे देश में बढाया है। गौरी ने इससे पहले हुए साईबर ओलंपियाड में भी कांस्य पदक प्राप्त कर चुकी हैं। भविष्य में वैज्ञानिक बनने का सपना देखने वाली गौरी को साहित्य में काफी रूचि है। गौरी कई जगह कविता अपनी कवितायें सुना चुकी हैं। भारतीय विद्या भवन द्वारा हिंदी काव्यपाठ के लिए गौरी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है इसके अतिरिक्त कुछ टीवी चैनलों पर भी गौरी ने अपनी कविताएं सुना चुकी हैं।
गौरी मिश्रा की इस कामयाबी का श्रेय उनकी माता डॉ किरण मिश्रा को जाता है जिन्होंने अपनी बेटी के सुनहरे भविष्य के लिए अपनी नौकरी छोड़ के बेटी का भविष्य बनाने में लग गयी और अब कामयाबी उनकी बेटी के क़दम चूमने लगी |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम