खुले में शौच मुक्त और स्वच्छ भारत अभियान की जमीनी हकीकत की तहकीकात करने के लिए आज सूबह डीएम अरविन्द मलप्पा बंगारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका समेत अन्य अधिकारियों के साथ सद्भावना पुल पहुंच गये। उन्होने गोमती तट के किनारो पर नजर डाला तो खुले में शौच मुक्त अभियान की कलई खुल गयी। दर्जनो लोग नदी के किनारे शौच कर रहे थे। डीएम ने शौच कर रहे लोगो को माला पहनाकर उन्हे अब खुले में शौच न करने का मसवीरा दिया। इसके बाद घाटो पर पड़े कुड़े कचरे की देखकर डीएम ने ई ओ नगर पालिका को फटकार लगाते हुए खुद अपने हाथो से कचरा उठाने लगे। साहब का हाथ लगते ही सभी अधिकारी कुड़ा उठाने लगे। इसके बाद डीएम का काफिला सब्जी मण्डी पहुंचकर जायजा लिया। यहां पर भी गंदगी का अम्बार देखकर बड़े साहब नाराज दिखे। उन्होने सभी दुकानदारो से साफ सफाई रखने का आदेश दिया ।

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम