जौनपुर। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि जौनपुर एक महत्वपूर्ण जिला है जिसके वजह से यहाॅ कि जिम्मेदारियां भी बड़ी है और इस जिले मुझे काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस महीने में शहर की जर्जर सड़कों को ठीक करने का काम पूरा हो जायेगा। जिलाधिकारी ने कहाॅ कि आइजीआरएस के निस्तारण के लिए टीमें गठित की गयी है और जिले टाप 10 में लाने की कोशिश किया जा रहा है। मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि जल्द ही जिला स्तर पर समस्याओं को निस्तारण करने कि लिए एप बनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिले के सम्मानित पत्रकारगण उपस्थित रहे।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम