होली का जब रंग चढ़ा हो तो पढ़िए यह शायरियाँ |

अगर आज भी बोली-ठोली न होगी
तो होली ठिकाने की होली न होगी
बड़ी गालियां देगा फागुन का मौसम
अगर आज ठट्ठा ठिठोली न होगी
वो खोलेंगे आवारा मौसम के झोंके
जो खिड़की शराफ़त ने खोली न होगी
है होली का दिन कम से कम दोपहर तक
किसी के ठिकाने की बोली न होगी
अभी से न चक्कर लगा मस्त भँवरे
कली ने अभी आँख खोली न होगी
ये बूटी परी बन के उड़ने लगेगी
ज़रा घोलिए फिर से घोली न होगी
इसी जेब में होगी फ़ित्ने की पुड़िया
ज़रा फिर टटोलो टटोली न होगी
'नज़ीर' आज आएँगे मिलने यक़ीनन
न आए तो आज उन की होली न होगी
....नज़ीर बनारसी
गले मुझ को लगा लो ऐ मिरे दिलदार होली में
बुझे दिल की लगी भी तो ऐ मेरे यार होली में
नहीं ये है गुलाल-ए-सुर्ख़ उड़ता हर जगह प्यारे
ये आशिक़ की है उमड़ी आह-ए-आतिश-बार होली में
गुलाबी गाल पर कुछ रंग मुझ को भी जमाने दो
मनाने दो मुझे भी जान-ए-मन त्यौहार होली में
'रसा' गर जाम-ए-मय ग़ैरों को देते हो तो मुझ को भी
नशीली आंख दिखला कर करो सरशार होली में
...भारतेंदु हरिश्चंद्र
हम से नज़र मिलाइए होली का रोज़ है
तीर-ए-नज़र चलाइए होली का रोज़ है
बढ़िया शराब लाइए होली का रोज़ है
ख़ुद पीजिए पिलाइए होली का रोज़ है
पर्दा ज़रा उठाइए होली का रोज़ है
बे-ख़ुद हमें बनाइए होली का रोज़ है
संजीदा क्यूँ हुए मिरी सूरत को देख कर
सौ बार मुस्कुराइए होली का रोज़ है
यूँ तो तमाम उम्र सताया है आप ने
लिल्लाह न अब सताइए होली का रोज़ है
बच्चे गली में बैठे हैं पिचकारियाँ लिए
बच बच के आप जाइए होली का रोज़ है
दुनिया ये जानती है ग़ज़ल-गो 'नहीफ़' हैं
उन की ग़ज़ल सुनाइए होली का रोज़ है
....जूलियस नहीफ़ देहलवी

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम