'बुरा न मानो होली है' अक्सर उसी समय इस्तेमाल किया जाता है जब किसी की इच्छा के विरुद्ध जबरन उसे रंग लगाया जाए | वैसे तो यह रंगों का ख़ुशी का त्यौहार है और इसमें बुरा मानने जैसा कुछ नहीं होता यदि होली प्रेम पूर्वक खेली जाये तो | लेकिन बहुत बार देखने में आया है को होली में लोग पानी के गुब्बारे मारना, या होली के पहले ही रंगों कका इस्तेमाल करके आते जाते लोगों के वस्त्रों को खराब करना या होली के दिन पेंट इत्यादि का उपयोग करना जो दूसरों को तकलीफ दे सकता है जैसी हरकतें करते हैं |
बहुत से लोग तो महिलाओं को भी निशाना बनाते हैं जिससे उनको सड़कों पे निकलना मुश्किल हो जाता है | होली के नाम पर किसी भी तरह की बदतमीजी कानूनन अपराध है। गुब्बारे फेंकना, अचानक से पानी गिराना, रंग लगा देना या छूना एक तरह से दूसरों को चोट पहुंचाने वाले ऐक्शन है, जिसके लिए आईपीसी में सजा का प्रावधान है। अगर किसी को पकड़कर रंग लगाया जाता है तो मामला और भी गंभीर हो जाता है|
'बुरा न मानो होली है' होली में शरारत करने में चलता है और अच्छा भी लगता है लेकिन उसी समय तक जब तक आप किसी को शारीरिक या मानसिक नुकसान नहीं पहुंचा रहे होते हैं |
होली में रंगों के इस्तेमाल में भी होशियार रहे क्यूँ की होली के मौके पर आने वाले सिंथेटिक कलर्स में कॉपर सल्फेट होता है, जिसकी वजह कुछ वक्त के लिए अंधापन हो सकता है या फिर लम्बे वक्त तक आई इन्फेक्शन हो सकता है। रंगों को चमकीला बनाने के लिए इनमें माइका डाला जाता है| ये आंख की कॉर्निया को नुकसान पहुंचा सकते हैं| पानी वाले गुब्बारों से आंखों को खासा नुकसान हो सकता है|
मासूम भाई , मुझे हैरानी होती ये जानकर कि होली को कैसे आपने कानूनी और गैर कानूनी से जबरन ही जोड दिया है बकौल आपके ,
जवाब देंहटाएंहोली के नाम पर किसी भी तरह की बदतमीजी कानूनन अपराध है। गुब्बारे फेंकना, अचानक से पानी गिराना, रंग लगा देना या छूना एक तरह से दूसरों को चोट पहुंचाने वाले ऐक्शन है, जिसके लिए आईपीसी में सजा का प्रावधान है। अगर किसी को पकड़कर रंग लगाया जाता है तो मामला और भी गंभीर हो जाता है|..
मुझे सिर्फ़ इतना बता दें कि होली के नाम , या किसी भी नाम या बगैर नाम के भी जो इसके बाद लिखा गया है वो सब अपराध है गैर कानूनी है , अचानक से पानी गिराना या रंग लगा देना ...त्यौहार स्वस्थ हों ये अच्छी नसीहत है , किंतु भ्रामक शीर्षक से लिखी गई इस पोस्ट से सर्वथा असहमत । और हां जो गैर कानूनी है वो गैर कानूनी है ही होली के नाम पर हो या ईद के नाम पर । मुझे लगा कि हमें होली की शुभकामनाएं देंगे मासूम भाई ........
नकारात्मक सोंच रखते हुए यदि आप लेख पढेंगे तो ऐसे ही विचार मन में आयेंगे | होली की शुभकामनाओं का यह मतलब नहीं की होली त्यौहार में आती जा रही बुराईयों को न बताया जाये | जागरूक करना आवश्यक है | होली की शुभकामनायों की 5 पोस्ट अंतरजाल में मेरी है लेकिन दुःख की वो आप को नहीं दिखी| आभार
जवाब देंहटाएंअजय कुमार झा साहब टाइटल गैर कानूनी तो मैंने बदल दिया है क्यूंकि किसी को तकलीफ पहुँचाना मुझे पसदं नहीं लेकिन यकीन जानिए आप को इस टाइटल ने तकलीफ नहीं पहुचाई थी इसका सुबूत आपका ईद शब्द का इस्तेमाल है | सोंच को बदलें |
जवाब देंहटाएं