जौनपुर। स्वतन्त्रता संग्राम आंदोलन के जौनपुर के प्रथम शहीद राजा इदारत जहाँ को मुबारकपुर जौनपुर स्थित उनकी मज़ार पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजा इदारत जहाँ के शहादत दिवस पर बाक़ायदा याद किया गया। राष्ट्रगान की मधुर आवाज़ के साथ भारत माता की जय और शहीद राजा इदारत जहां की जय के नारे बलंद किये गए और उनकी शहादत को याद किया गया |इस मज़ार को उसी गाँव के एक यादव भाई ने बनवाया और आज भी चादर चढाते हैं |
इस अवसर पर अंजुम हुसैन, कुंवर तनवीर अब्बास शास्त्री तथा परिवार के अन्य सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मज़ार पर चादर पोशी की। श्रद्धा सुमन अर्पित किया। और राष्ट्रगान के बाद राजा अंजुम हुसैन 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम आंदोलन के शहीद उनके पूर्वज राजा इदारत जहाँ के स्वतन्त्रता आंदोलन में भागीदारी क़ुर्बानी और शहादत पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें गर्व की हमारे पूर्वज ने देश की ख़ातिर सब कुछ क़ुर्बान कर दिया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय, राजा इदारत जहाँ अमर रहें, शहीदों तेरे अरमानो को मंज़िल तक पहुंचाएंगे, के गगनभेदी नारे लगाये। इस अवसर पर हमारा जौनपुर डॉट कॉम के संचालक एस एम् मासूम साहब, चतुर्वेदी जी, सरफ़राज़ अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अंजुम हुसैन, कुंवर तनवीर अब्बास शास्त्री तथा परिवार के अन्य सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मज़ार पर चादर पोशी की। श्रद्धा सुमन अर्पित किया। और राष्ट्रगान के बाद राजा अंजुम हुसैन 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम आंदोलन के शहीद उनके पूर्वज राजा इदारत जहाँ के स्वतन्त्रता आंदोलन में भागीदारी क़ुर्बानी और शहादत पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें गर्व की हमारे पूर्वज ने देश की ख़ातिर सब कुछ क़ुर्बान कर दिया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय, राजा इदारत जहाँ अमर रहें, शहीदों तेरे अरमानो को मंज़िल तक पहुंचाएंगे, के गगनभेदी नारे लगाये। इस अवसर पर हमारा जौनपुर डॉट कॉम के संचालक एस एम् मासूम साहब, चतुर्वेदी जी, सरफ़राज़ अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम